Monday , 16 December 2024

नयी मुश्किलों का तोड़ हैं “वोकल फॉर लोकल”

अभूतपूर्व परिस्थितियों का समय हैं कोरोना महामारी, टिड्डी हमलों, तूफानों और भूकम्प के साथ- साथ 41वर्षों में पहली बार नकारात्मक आर्थिक विकास की स्थितियों से भारत जूझ रहा हैं | चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर युद्ध की आशंका अलग बनी हुई हैं| इस चुनौतीपूर्ण माहौल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारतीय नागरिकों से स्थानीय उत्पादों की खरीद की जो अपील की हैं, वह संकट में हमारा संबल  हैं|

Check Also

Different Strokes – Timely & Well Crafted Package

The thesis of the inherent nature of the crisis in the capitalist system, the inevitability …