Monday , 16 December 2024

पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना

राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री  प्रणब  मुखर्जी के  निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि ‘‘पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतीय राजनीति के युग पुरुषों में से एक, अत्यंत सम्माननीय आदरणीय भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। श्री प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के पुरोधा रहे है। श्री मुखर्जी जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं उनके परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वह पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।”
राज्यपाल श्री मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।

Check Also

एम.बी.एम. विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं को नवाचारों से जोड़ते हुए शोध की मौलिक भारतीय दृष्टि से संपन्न करे – राज्यपाल संविधान स्तम्भ का किया लोकार्पण

राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं …