Monday , 16 December 2024

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का शहादत को सलाम

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने भारत-चीन सीमा पर अरूणाचल प्रदेश में पाइनिज चेक पोस्ट पर पेट्रोलिंग के दौरान हुक्मपुरा गांव ( झुंझुनूं) निवासी भारतीय सेना में 24 ग्रेनेडियर यूनिट में तैनात सूबेदार श्री शमशेर अली खान के शहीद हो जाने पर उनकी शहादत को सलाम किया है।
श्री मिश्र ने कहा कि इस जवान की शहादत ने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। श्री मिश्र ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Check Also

एम.बी.एम. विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं को नवाचारों से जोड़ते हुए शोध की मौलिक भारतीय दृष्टि से संपन्न करे – राज्यपाल संविधान स्तम्भ का किया लोकार्पण

राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं …