Sunday , 20 April 2025

राज्यपाल ने बाघ फोटो प्रदर्शनी के पोस्टर का लोकार्पण किया

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर टाइगर फेस्टिवल की ओर से आयोजित की जा रही बाघ फोटो प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के पोस्टर का बुधवार को राजभवन में लोकार्पण किया।

राज्यपाल से मुलाकात में जयपुर टाइगर फेस्टिवल के श्री आशीष बैद और श्री धीरेन्द्र गोधा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (29 जुलाई) पर जवाहर कला केन्द्र में यह प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

Check Also

एम.बी.एम. विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं को नवाचारों से जोड़ते हुए शोध की मौलिक भारतीय दृष्टि से संपन्न करे – राज्यपाल संविधान स्तम्भ का किया लोकार्पण

राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं …