माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी ने प्रदेशवासियों को प्लाज्मा दान करने का आह्वान किया है। राज्यपाल श्री मिश्र जी ने कहा कि ‘‘ वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से राज्य के समस्त नागरिक, संस्थायें, डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस, प्रशासन एकजुट होकर मुकाबला कर रहे हैं। मैं सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅं। इस महामारी पर विजय प्राप्त हो, ऐसी मेरी शुभकामना है। राज्यपाल श्री मिश्र जी ने कहा कि ‘‘ प्लाज्मा थैरेपी, कोरोना का एक प्रभावी उपचार है। प्लाज्मा उसी व्यक्ति का लिया जाता है, जो इस बीमारी से जंग जीतकर ठीक हुआ है। वर्तमान में प्रदेश के लगभग 27 हजार व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पर विजय पाये उन सभी व्यक्तियों से मैं आह्वान करता हूँ कि वे आगे आयें, अपना प्लाज्मा, रक्तदान के माध्यम से, दान दें, ताकि कोविड-19 से ग्रसित गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी से जीवनदान मिल सके।
राज्यपाल श्री मिश्र जी ने कहा कि राज्य के सभी नागरिक जिन्होंने अपनी-अपनी सुविधानुसार इस महामारी से बचने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग किया है, उनसे फिर आग्रह है कि उनके आस-पास जो भी मरीज ठीक हुये हैं, उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करें। कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति प्राप्त करने मे सहयोग करें। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के साथ ही संभागीय स्तर के मेडिकल काॅलेजों में यह सुविधा उपलब्ध है। राज्यपाल श्री मिश्र जी ने कहा है कि कोविड-19 से ठीक हुए अधिक से अधिक व्यक्ति प्लाज्मा दान करें। साथ ही साथ दूरी बनायें रखे, मास्क का उपयोग करें एवं हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
Check Also
एम.बी.एम. विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं को नवाचारों से जोड़ते हुए शोध की मौलिक भारतीय दृष्टि से संपन्न करे – राज्यपाल संविधान स्तम्भ का किया लोकार्पण
राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षा के तहत विश्वविद्यालय युवाओं …