मैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और प्रखर देश भक्ति की प्रशंसा करता हूँ, चीन के राष्ट्रपति के साथ किये गए समझौते जिसमे 20 अरब तक का निवेश है और सीमा पर हो रही घुसपैठ पर दृढ़ता के साथ खरी खरी बातें और उसमे से भी समाधान निकले इस प्रकार का प्रयास, यह साबित करता है की भारत के प्रधान मंत्री जहाँ प्रखर देश भक्ति से प्रेरित होकर, देश की समृद्धि , देश की एकता बनाये रखने में संवेदनशील हैं, वहीँ अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में एक सौहार्द का वातावरण निर्माण करते हुए, वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान हो, इस दिशा में भी संकल्पबद्ध होकर के चल रहे हैं । मेरी भगवान से प्रार्थना है कि लगातार इस प्रकार की प्रवृत्ति में, संकल्पबद्धता में उनकी बढ़ोत्तरी होती जाये और देश में एक विशिष्ठ दिशा को प्रदान करें ताकि हर राष्ट्रभक्त नागरिक, हर देश का निवासी अनुभव कर सके की हमारे प्रधानमन्त्री के स्वाभिमान के अंदर हम सब का स्वाभिमान सनिहित है या हम सब लोगो के स्वाभिमान का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री भारतीय स्वाभिमान को आगे बढ़ने में प्रयत्नशील हैं
यह सन्देश कलराज जी की आवाज़ में सुनें